प्यार ये तेरा मेरा Pyar Tera Mera lyrics in Hindi
Tera Mera lyrics in Hindi: The HIndi song sung by Sharvi Yadav, and has music composed by Rahul Pais, Nariman Khambata, while Siddhant Kaushal has written Tera Mera lyrics.
Song Tera Mera
Album Looop Lapeta
Singer(s) Sharvi Yadav
Lyrics Siddhant Kaushal
Music Rahul Pais, Nariman Khambata
Music Label Zee Music Company
Tera Mera Lyrics in Hindi
ज़िंदगी की चोट से
चादरों की ओट में
रखलु तुझे मेहफ़ूज़ मैं
बेसबर जो ये समय
छीन लूँ तसल्लियाँ
इसे तेरे लिए मैं
दोहरातां जाएँ
नज़र ना लग जाए
ऐसा हो प्यार ये तेरा मेरा
तेरा मेरा
यूँ तो एक दराज है
जो छुपा था राज़ है
दिखाए दिन ये आये दिन
तेरे साथ आज है
आ रहा ये समज में
बातें बाटना तो है मुमकिन
जितने भी बाकी कदम
तेरे पे होंगे ख़तम
घड़ियों के काँटों जैसे थे हम
दोहरातां जाएँ
नज़र ना लग पाए
ऐसा हो प्यार ये तेरा मेरा
तेरा मेरा.