Ek Tu Hi Toh Hai lyrics in Hindi एक तू ही तो है
Ek Tu Hi Toh Hai lyrics in Hindi: The Hindi song is sung by Stebin Ben, and has music composed by Aman Pant, while Kunaal Vermaa has written Ek Tu Hi Toh Hai lyrics.
Ek Tu Hi Toh Hai Song info
Song Ek Tu Hi Toh Hai
Singer(s) Stebin Ben
Lyrics Kunaal Vermaa
Music Aman Pant
Music Label Sony Music India
Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics in Hindi
रूह से जुदा है तू
हमसफ़र जो हुआ है तू
दौड़ता है तू सीने में
धड़कने बन रहा है तू
आदत नहीं है तू तो
फितरत है मेरी
बदलेगी ना जब तक
ये चाहत है तेरी
वादा है तुझसे
जाऊंगा ना कहीं
तां ज़िंदगी हूँ मैं तेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा
लम्हें बेकार थे
तू शाम जब ना था
इश्क़ मुझमे भी था लेकिन
मैं खुद मुखातिब ना था
दरिया को है मेरे
वो समुंदर मिल गया
जरिया जीने का
तेरे अंदर मिल गया
ख्वाइश है जब कभी
निकले तो दम मेरा
कंधे पे सर हो तेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा.