He Girdhar Gopal Shayam Krishan Bhajan
He Girdhar Gopal Shayam Details
Bhajan – Hey Girdhar Gopal Shyam
Singer – Saurabh
Lyrics – Jai Shankar Chaudhary
Album – Bataoo Khana Milega Shayam
He Girdhar Gopal Shayam
हे गिरधर गोपाल श्याम
तू आजा मेरे आँगना
माखन मिसरी तुझे खिलाओ
और झुलाऊँ पालना
छोटे छोटे हाथ में तेरे
बंशी आज सजा दूँ मैं
मोर मुकुट अपने हाथों
से तेरे सिर पे बांधू मैं
खेलन को तोहे देउँ खिलौना
आजा रे मनमोहना
माखन मिसरी तुझे खिलाओ
और झुलाऊँ पालना
चन्दन चौकी सजी है थाली,
भोग लगा ले भाव से
दूध-मलाई मटकी भरी है,
खाले मेरे हाथ से
कब से बाट निहारूं तेरी,
और मोहे तरसाव ना
माखन मिसरी तुझे खिलाओ
और झुलाऊँ पालना
मैं तो अर्जी करूँ रे कन्हैयाँ ,
आगे तेरी मरजी है
आना हो तो आ साँवरिया ,
फिर क्यों करता देरी है
मुरली की या तान सुनाजा
चाल ना टेढ़ी चाल ना
माखन मिसरी तुझे खिलाओ
और झुलाऊँ पालना
धन्ना जाट ने तुझे पुकारा,
रूखा सूखा खाया तू
करमा बाई लाई खीचड़ो,
रूचि रूचि भोग लगाया तू
मेरी बार क्यों रूठ के बैठा ,
भाई ना मेरी भावना
माखन मिसरी तुझे खिलाओ
और झुलाऊँ पालना