Mahakal ki kripa se Sansar Chal Raha Hai
Mahakal ki kripa se Sansar Chal Raha Hai
मेरे महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है,
महाकाल की मोहब्बत का असर देख रहा हूँ,
जन्नत ये तेरा लगता है शहर देख रहा हूँ,
मेरे महाकाल बाबा हम सब आए तेरे द्वार पर,
सब पर तेरी रहमत की नज़र देख रहा हूँ
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है,
किस्मत में जो नहीं था,
किस्मत में जो नहीं था वो भी हमें मिला है,
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है
उज्जैन के हो राजा रखते हो लाज सबकी,
आओ ऐ भक्तो आओ बाबा का दर खुला है,
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है
तेरे दर के हम भिखारी तुम हो हमारे दाता,
इक आस लेके मन में द्वारे तेरे खड़े है,
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है,
किस्मत में जो नहीं था वो भी हमें मिला है
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है