भजन लिरिक्स हिंदी Durga bhajan lyrics in hindi
Durga bhajan lyrics in hindi नवरात्री के दिन ही होते है जब हर एक भगत अपने मन की मुराद को पूरा करने के लिए माता की शरण में जाता है , इसके लिए जरुरत होती है माता के भजनो को मन ही मन गुण गुनाना इस जरुरत को पूरा करने के लिए हम लेकर आएं है माता के भजनो का लिरिक्स . आज इस पेज में आप पड़ोगे मुकेश जी का सबसे मशहूर भजन जरा फूल बिछा दो आँगन में भजन का लिरिक्स.
जिन माता भगति हृदय नहीं अणि जीवित सव समान सोई प्राणी , दोस्तों अगर माता भजन लिरिक्स सर्च कर रहे है तो हमारी वेबिते में आपको माता रानी के भजनो के लेटेस्ट लिरिक्स और वीडियो देखने को मिलेंगे जिन्हे आप अपने दोतो रिश्तेदारों के साथ व्हाट्सप्प पर शेयर करें .

जरा फूल बिछा दो आँगन में
जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई मैया की पायल लाओ,
कोई मैया के बिछुए लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई मैया के कंगन लाओ,
कोई मैया की चूड़ी लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई मैया के कुंडल लाओ,
कोई मैया के झुमके लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई हलवा पूरी ले आओ,
कोई ध्वजा नारियल ले आओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
durga mata bhajan lyrics in hindi
jara phool bichha do aangan mein,
meree maiya aane vaali hai,
meri maiya aane vaali hai,
meri maiya aane vaali hai,
jara phool bichha do aangan mein,
meri maiya aane vaali hai..
koi maiya kee paayal lao,
koee maiya ke bichhue lao,
sab maiya kee jayakar karo,
meri maiya aane vaalee hai,
jara phool bichha do aangan mein,
meree maiya aane vaalee hai..
koi maiya ke kangan lao,
koi maiya ki choodi lao,
sab maiya kee jayakaar karo,
meree maiya aane vaali hai,
jara phool bichha do aangan mein,
meri maiya aane vaali hai..
koi maiya ke kundal lao,
koi maiya ke jhumake lao,
sab maiya kee jayakaar karo,
meree maiya aane vaali hai,
jara phool bichha do aangan mein,
meree maiya aane vaalee hai..
koi halava poori le aao,
koi dhvaja naariyal le aao,
sab maiya kei jayakaar karo,
meri maiya aane vaali hai,
jara phool bichha do aangan mein,
meri maiya aane vaali hai..
jara phool bichha do aangan mein,
meri maiya aane vaali hai,
meri maiya aane vaali hai,
meri maiya aane vaali hai,
jara phool bichha do aangan mein,
meri maiya aane vaali hai..
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में भजन लिरिक्स हिंदी में
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में,
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में
मेरी सांसो में अम्बे के नाम की धारा बहती
इसीलिए तो मेरी जिह्वा हर समय ये कहती
” रम गयी माँ मेरे रोम रोम में “
जहा भी जाऊ, जिधर भी देखू
जहा भी जाऊं, जिधर भी देखू
अष्टभुजी माता के, ये रंग ऐसा जिसके
आगे और सभी रंग फीके भक्तो
और सभी रंग फीके भक्तो,
और सभी रंग फीके भक्तो
आंधी आये तूफ़ान आया,
पर ना भरोसा ना डोला
नाम दीवाना भक्त जानू,
यही झूम के बोला
” रम गयी माँ मेरे रोम रोम में ”
दुःख सुख भक्तो, इस जीवन को
दुःख सुख भक्तो, इस जीवन को,
एक बराबर लागे
मंन में माँ की ज्योति जगी है,
इधर उधर क्यों भागे
इधर उधर क्यों भागे,
इधर उधर क्यों भागे
सपने में जब वैष्णों माँ ने,अध्भुत रूप दिखाया
मस्ती में बावरे हो कर श्रीधर ने फरमाया
” रम गयी माँ मेरे रोम रोम में ”
मंन चाहे अब, मंन चाहे अबमाँ के दर का मैं सेवक बनजाऊ
माँ के भक्तो की सेवा में सारी उम्र बिताओ
सारी उम्र बिताओ, सारी उम्र बिताओ
छिन्न मस्तिका चिंता हरणी नैनन बीच समायी
मस्ताना हो भाई दास ने ये ही रत लगाईं
” रम गयी माँ मेरे रोम रोम में ”
मेरी सांसो में अम्बे के नाम की धारा बहती
इसीलिए तो मेरी जिह्वा हर समय ये कहती
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में
” रम गयी माँ मेरे रोम रोम में “