पति पत्नी का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता Funny Song Lyrics video
पति पत्नी का बड़ा ही निर्मल नाता Lyrics with Video, Source Youtube, singer unknown. Pati patni ka nirmal nata is a very funny song every husband should listen to this song.
Pati Patni ka nata Funny Song
पति पत्नी का है इस जग
में बड़ा ही निर्मल नाता
बैठे बैठे पत्नी खाती
अरे बैठे बैठे पत्नी खाती
पति दिन रात कमाता
हमको उल्लू बनाने वाली
पागल बनाने वाली
ओ
हमको उल्लू बनाने वाली
पागल बनाने वाली
सारी कमाई तुम डकारती हो
ओ रानी हम तो उतारें तेरी आरती
अरे तुम बच्चों की अम्मा प्यारी
सास की बिटिया प्यारी
तुम बच्चों की अम्मा प्यारी
सास की बिटिया प्यारी
ओ रूठ जाओ अगर रानी कर दो
रूठ जाओ अगर रानी कर दो
खटिया कड़ी हमारी
हमसे झाड़ू लगवाने वाली
पोचा लगवाने वाली
नौकर सा तुम दुद्कारती
ओ रानी हम तो उतारें तेरी आरती
और आखिर में कह रहे हैं
धूप दीप न तुमको भावे
न कपूर न बाती
धूप दीप न तुमको भावे
न कपूर न बाती
अरे लाली लिपस्टिक क्रीम पाउडर
लाली लिपस्टिक क्रीम पाउडर
तुमको है हरषाती
यूँ तो लगती हो भोली भाली
पर हो बन्दूक दोनाली
यूँ तो लगती हो भोली भाली
पर हो बन्दूक दोनाली
बोली की गोली हर दम$..मारती
ओ रानी हम तो उतारें तेरी आरती
जय जय जय पत्नी रानी
करती हो तुम मनमानी
ओ रानी हम तो उतारें तेरी आरती
बोलो पत्नी रानी की जय