Teri Dillaggi Mein lyrics in Hindi डूब जा तू मेरी आशिक़ी में
Teri Dillaggi Mein lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Aditya Narayan, and has music composed by Himesh Reshammiya, while Himesh Reshammiya has written Teri Dillaggi Mein lyrics.
Teri Dillaggi Mein Song Details
Song Teri Dillaggi Mein
Album Himesh Ke Dil Se
Singer Aditya Narayan
Lyrics Himesh Reshammiya
Music Himesh Reshammiya
Teri Dillaggi Mein Lyrics
जब जब तेरा
दिल धड़केगा
समझ लेना मैने
तुम्हें याद किया है
सच यही है की
मैने अपनी बर्बाद
ज़िंदगी को
सिर्फ़ तेरी मोहब्बत से
आबाद किया है
मैं तो गुमराह हुआ
तेरी दिल्लगी में
ले आ राहवार
मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू
मेरी आशिक़ी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा
तू मेरी आशिक़ी में
मैं तो गुमराह हुआ
तेरी दिल्लग्गी में
ले आ राहवार
मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा
तू मेरी आशिक़ी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू
मेरी आशिक़ी में
बेचैन कितना हूँ मैं
तुझको खबर कहाँ
तेरे इंतेज़ार में बस
हो रहा हूँ मैं फ़ना
सरगोशियाँ मेरे दिल की
तडपए हर इक लम्हा
तेरे इश्क़ के बिना पे
जी रहा हूँ बस यहाँ
मैं तो गुमराह हुआ
तेरी दिल्लगी में
ले आ राहवार
मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू
मेरी आशिक़ी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा
तू मेरी आशिक़ी में
गहरा है जाने कितना
तेरी आँखों का समुंदर
तूफान लाए कितने
ये मेरे दिल के अंदर
खुद से करूँ मैं बातें
याद में तेरी मैं अक्सर
पागल दीवानो जैसा
फिरता हूँ दर बदर
मैं तो गुमराह हुआ
तेरी दिल्लग्गी में
ले आ राहवार
मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा
तू मेरी आशिक़ी में
कर फिकर तू मेरी
आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा
तू मेरी आशिक़ी में